पल पल राजस्थान
Jaipur News जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकवादी पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था। फिरोज की गिरफ्तारी से इस मामले में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ी है।
गौरतलब है कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। ये आतंकी, जुबेर पिता फकीर मोहम्मद, अल्तमस खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला, जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे और आरडीएक्स लेकर कार से जा रहे थे। इन आतंकियों ने साजिश में शामिल 11 अन्य आतंकवादियों के नाम भी बताए थे।
ईद के मौके पर घर आया था फिरोज
रात 1 अप्रैल को रतलाम एसपी अमित कुमार को सूचना मिली थी कि फरार आतंकी फिरोज खान आनंद कॉलोनी में अपने घर आया है। इसके बाद एएसपी राकेश खाका की टीम ने तत्परता से कार्रवाई की और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह ईद मनाने अपने घर आया था।
इससे पहले, एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमरान खान और मोहम्मद युनूस साकी को गिरफ्तार किया था, जो आतंकी संगठन की स्लीपर सेल ‘सूफा’ से जुड़े थे। साजिश के मास्टरमाइंड इमरान खान, जो मोहननगर का निवासी है, सहित कई अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें अमीन खान उर्फ अमीन फावड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल और मजहर खान शामिल हैं।
एनआईए ने फिरोज खान की गिरफ्तारी के लिए शहर में कई बार दबिश दी थी और इसके बाद इनाम के पोस्टर भी लगवाए थे। फिरोज खान की गिरफ्तारी से सीरियल ब्लास्ट साजिश की और भी कड़ी खुली है, और अब इस मामले की जांच को लेकर एनआईए द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
