
उदयपुर, वार्ड 10 के राताखेत क्षेत्र स्थित बाल शिक्षा सदन में शनिवार को निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 75 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की गई, साथ ही खांसी, सर्दी-जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त जैसी मौसमी बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में 37 लोगों ने बीपी, 30 ने शुगर और 16 ने हीमोग्लोबिन की जांच करवाई। यह शिविर डॉ. नमन जोशी और डॉ. हरविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
निवर्तमान पार्षद गिरीश भारती ने इस अवसर पर कहा कि “वार्डवासियों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन हर माह के चौथे शनिवार को किया जाना चाहिए, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को समय पर इलाज मिल सके।”
प्रेरणा परिवार के संरक्षक नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि “समय-समय पर आयोजित ऐसे शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी की तरह होते हैं।”
शिविर के आयोजन में हेमंत नागदा, मनकेश कुमार, रंजना जी, चंदा मेघवाल, अरुण पूर्बिया, राजवीर सिंह और पूजा कुमावत का विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।