पल पल राजस्थान | Harsh Jain
Ajmer News रेलवे स्टेशन पर टिकट कंफर्म कराने का झांसा देकर डरा धमकाकर लूट की वारदात अंजाम देने वाले चार आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 52,500 नकद व 9 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल बरामद किए। आरोपियों ने अलग अलग स्टेशनों पर करीब 20 से ज्यादा वारदात करना कबूल किया। आरोपी जान पहचान कर वारदात अंजाम देते थे। डीएसपी रामावतार चौधरी ने बताया- 5 मार्च को राजेश कुमार मेहतो ने अपने दोस्त महेन्द्र राम के साथ आकर रिपोर्ट दी कि 1 मार्च को अपने गांव जाने के लिए पालनपुर से अजमेर रेलवे स्टेशन पर आया। जहां एक व्यक्ति टिकट कन्फर्म करवाने का झांसा देकर अपने साथियों के पास ले गया। चार अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर 56 हजार और एक रेड-मी कम्पनी का मोबाईल लूट लिया। दोस्त महेन्द्र राम से 30 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी फूल चंद को सौंपी गई। पुलिस ने अलग-अलग विशेष टीमो का गठन किया और सी.सी.टी.वी.व द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई। स्टेशन, स्टेशन के बाहर, अभय कमाण्ड सेन्टर के कैमरे चेक किए और आरोपियों को पडाव, अजमेर से पकड़ा। इनसे लूटी गई 52,500 रुपए की रकम और 9 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल बरामद किए। आरोपियों ने रेलवे स्टेशन अहमदाबाद, साबरमती, आगरा, जयपुर, अजमेर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर करीब 20 वारदात करने की बात कबूल की। आरोपी रेलवे स्टेशनों पर व्यक्ति की तलाश करते है तथा इनका एक साथी उस पर नजर रखकर उससे जान-पहचान बनाता है। इसके बाद ट्रेनों में टिकट कन्फर्म करवाने का झांसा देकर डरा धमकाकर लूट की वारदात अंजाम देते है।