पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर नंबर 4 स्थित नारायण सेवा संस्थान के पांचवें फ्लोर पर आज मंगलवार रात्रि करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल गाड़ियां और सिविल डिफेंस उदयपुर की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों और सिविल डिफेंस की टीमों ने लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।