कांकरवा में हत्या के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

पल पल राजस्थान – अरविन्द गर्ग

Chittorgarh News भूपालसागर कांकरवा में गत 21 मार्च को युवक के साथ मारपीट करने और उपचार के दौरान युवक की मौत के बाद आरोपी पिता-पुत्र को भूपालसागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कपासन DYSP के निर्देशन में वांछित मुल्जिमान की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को SHO लादुलाल सोलंकी मय जाप्ता द्वारा कार्रवाई करते हुए यादव मोहल्ला कांकरवा निवासी आरोपी पिता अमृतलाल पुत्र मांगीलाल यादव उम्र 60 वर्ष और इसके बेटे दिलीप यादव को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि पप्पु लाल को मकान में बन्द करके पिता अमृतलाल व भाई दिलीप ने मारपीट की थी। उसको घायल हालत में उदयपुर महाराणा भूपाल हास्पीटल में भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को पूछताछ के लिए न्यायालय से तीन दिन की न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है।

Spread the love