पल पल राजस्थान
उदयपुर। बच्चेदानी के मुंह का कैंसर हर साल डेढ़ लाख महिला को संक्रमित कर रहा है। यदि 25 की उम्र तक हर बच्ची को एचपीवी वेक्सीन लग जाए तो भविष्य में 99 प्रतिषत इस कैंसर को रोकना संभव होगा। यह बात जीबीएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. कीर्ति कुमार जैन ने कहीं।
वे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग व जीबीएच जनरल एवं कैंसर हॉस्पिटल की ओर से विष्व महिला दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को संबोधित कर रहे थे। अमेरिकन इंटरनेषनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला मां, बहन, बेटी के रूप में मौजूद है। दुर्भाग्य है कि इनमें से हर साल डेढ़ लाख महिलाएं सर्विक्स कैंसर से ग्रसित हो रही है। यह एक मात्र कैंसर है जिससे बचाव का वेक्सीन उपलब्ध है, लेकिन जागरूकता के अभाव में एक प्रतिषत ने भी इसे नहीं लगवाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अषोक आदित्य ने आषा सहयोगनियों, नर्सेज, डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने क्षेत्र में पहुुंचकर सर्विक्स कैंसर के प्रति जागरूकता लानी है। इस कैंसर को पहचानकर पीड़ित महिलाओं को उपचार दिलाने में आगे आना है। जल्द ही सरकार एचपीवी वेक्सीन खरीदने की तैयारी कर रही है। इस वेक्सीन को हर बच्ची तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
जीबीएच कैंसर हॉस्पिटल से रेडिएषन ऑकोलॉजिस्ट डॉ. ममता लोढ़ा ने सर्विक्स कैंसर एवं बचाव पर जानकारी दी। जीबीएच जनरल हॉस्पिटल से स्त्री एवं प्रसूती रोग विषेषज्ञ डॉ. अंकिता सिंह ने गर्भावस्था और एंटीनेंटल केयर के बारे में बताया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता प्रसाद ने गर्भावस्था और जच्चा की सुरक्षा पर विचार रखे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी से एड. मनीषा भटनागर ने गर्भावस्था में लिंग जांच कानून की जानकारी सांझा की। कार्यक्रम में डीपीसी डॉ. मोहनसिंह धाकड़, डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम मैनेजर सदाकत, जीबीएच की डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, डॉ. प्रिया जैन मौजूद रहे। आरसीएचओ डॉ. राकेष गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डीएनओ डॉ. नीतिषा सेड्रीक ने किया।