लेनदेन के विवाद के बाद दोस्तों में दुश्मनी:तीन आरोपियों ने बनाई NCR गैंग, कमिश्नर बोले- हिस्ट्रीशीट खोलेगी पुलिस

जोधपुर की उदय मंदिर थाना पुलिस ने उम्मेद स्टेडियम के पास फायरिंग करने वाले बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है। आरोपियों ने अपने ही दोस्तों से आपसी लेन-देन के विवाद के बाद फायरिंग की थी। दोनों पक्ष टांटिया और NCR गैंग के सदस्य है।

उदय मंदिर थाना पुलिस थानाधिकारी सीताराम खोजा के नेतृत्व ने तीनों आरोपी आकाश उर्फ NCR, मोहित और दुष्यंत को अजमेर से गिरफ्तार कर लेकर आई थी।

कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया- जल्द ही इन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। इसके अलावा वहां फायरिंग में शामिल अन्य गिरोह के सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। BTS डाटा भी जुटाया जा रहा है।

आरोपियों ने संगठित गिरोह में अपराध किया है, इसलिए इनके खिलाफ BNS की धारा 111 भी जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। इसके साथ ही मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जीरो टोरलेंस की नीति अपनाई जाएगी।

विवाद के बाद दोस्तों में दुश्मनी

बता दें कि आरोपी आकाश ने अपने चाचा के नाम पर गैंग का नाम NCR रखा था। पहले टांटिया गैंग से जुड़े बदमाशों से भी इनकी दोस्ती थी, लेकिन लेनदेन के विवाद के चलते दोनों गैंग में दुश्मनी हो गई। इसके बाद अपना वर्चस्व जमाने और दहशत फैलाने के लिए आरोपी ने फायर कर दिए थे। घटना में पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने उदय मंदिर थाने के दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था, वहीं थाना अधिकारी को भी 17 सीसी की चार्जशीट थमाई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *