राजसमंद में भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत, गांव में दहशत

पल पल राजस्थान

राजसमंद। राजसमंद जिले के थोरिया गांव में शनिवार सुबह (12 अप्रैल) एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 76 वर्षीय सवालाल बलाई को दो भालुओं ने खेत में घसीटकर नोच-नोचकर मार डाला। घटना सुबह चार बजे की है, जब सवालाल वॉशरूम जाने के लिए घर से बाहर निकले थे।

सवालाल के चीखने की आवाज सुनकर उनके परिजन और आसपास के लोग जाग गए। इस पर दोनों भालू उन्हें घसीटते हुए खेतों की ओर ले गए। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, भालू सवालाल पर हमला कर रहे थे। शोर सुनकर भी भालू नहीं रुके। ग्रामीणों ने डंडे मारे और टॉर्च की रोशनी में भालुओं को जंगल में भगाया।

गंभीर रूप से घायल सवालाल को गांव लाया गया, लेकिन उनकी हालत बहुत नाजुक थी। उन्हें इलाज के लिए केलवाड़ा हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

वन विभाग के अनुसार, राजस्थान में भालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, और राज्य में फिलहाल 300 से ज्यादा भालू हैं। इस घटना से गांव में डर और दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भालुओं के हमले को लेकर चिंता बढ़ गई है।

राजसमंद जिले में भालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी एक मंदिर में भालू घुस गया था। वहीं, बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है। - Dainik Bhaskar
Spread the love