पल पल राजस्थान
डूंगरपुर । डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने गोरादा बस स्टैंड के पास शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने कार से 39 कार्टन शराब और 40 बियर के कैन बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।

चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि गोरदा बस स्टैंड पर एक कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को अस्पताल के लिए रवाना किया। वहीं पुलिस ने जब टक्कर मारने वाली कार की तलाशी ली तो कार में शराब के कार्टन भरे हुए थे।
पुलिस ने कार ड्राइवर उदयपुर जिला निवासी नारायणलाल डांगी से शराब परिवहन के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। जिस पर पुलिस कार को जब्त और ड्राइवर को डिटेन कर थाने लेकर आई। पुलिस ने कार से 39 कार्टन शराब और 40 बियर के कैन बरामद किए। वहीं आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।