पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन मोड एक बार फिर सामने आया है। मंत्री अचानक उदयपुर के उमरड़ा इलाके में स्थित पटेल फास्फोरस कंपनी पर पहुंचे और वहां चल रही खाद उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। यह वही फैक्ट्री है जहां आर्गेनिक खाद में बड़े पैमाने पर मिलावट की शिकायतें सामने आ चुकी थीं।
कृषि मंत्री ने फैक्ट्री के अंदर जाकर खुद उत्पादन प्रक्रिया देखी और मौके पर मौजूद अधिकारियों से सख्त लहजे में जवाब-तलब किया।
मंत्री ने बताया कि मई महीने में इस कंपनी के अलग-अलग सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 8 सैंपल फेल हो चुके हैं। इसके बाद भी यह कंपनी सुधार की बजाय घटिया उत्पाद तैयार कर किसानों को ठगने में लगी है।
“328 रुपए की सब्सिडी भारत सरकार देती है, लेकिन ये लोग घटिया माल बनाकर किसानों को लूट रहे हैं। पहले भी शिकायतें आईं, केंद्र की टीम तक यहां आ चुकी है। 6 महीने की सब्सिडी भी सस्पेंड की गई, लेकिन इनकी हरकतें नहीं बदली। अब सभी फर्मों की जांच होगी।”
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी दी कि राज्य भर की ऐसी सभी कंपनियों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तो अब देखना होगा कि मंत्री के इस एक्शन के बाद नकली खाद और बीज का कारोबार करने वालों पर किस तरह की कार्रवाई होती है। फिलहाल, पटेल फास्फोरस कंपनी पर जांच जारी है और सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं।
