शराब के नशे में शैतान! छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी से पीटकर हत्या कर दी

उदयपुर। रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र में सामने आई है। पड़ावली चौकी क्षेत्र के लहुरो का वास में दो भाइयों ने एक साथ बैठकर शराब पीना शुरू किया, लेकिन यह महफिल खूनी संघर्ष में बदल गई। मामूली झगड़े के बाद छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

ओगणा थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि मृतक रता लाल और आरोपी उसका छोटा भाई हीरा लाल शराब पी रहे थे। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान ही किसी बात पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा शुरू हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। इसी गुस्से में आकर छोटे भाई हीरा लाल ने बड़े भाई रता लाल पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। लाठी के वार इतने घातक थे कि बड़े भाई रता लाल की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी हीरा लाल तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया। थानाधिकारी के अनुसार, घटना देर शाम की है। शराब पीने और आपसी झगड़े के समय मौके पर कोई अन्य मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक सबूत जुटाए। मृतक के शव को गोगुंदा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरा लाल को हिरासत (डिटेन) में ले लिया है। शराब के नशे में पारिवारिक रिश्तों का कत्ल हो जाना सामाजिक विघटन की गंभीर तस्वीर पेश करता है।

Spread the love