जयपुर में 5 मंजिला बिल्डिंग में क्रैक:ट्रैफिक डायवर्ट किया, आसपास का इलाका खाली कराया गया; गिरने से रोकने के लिए क्रेन का सहारा

जयपुर में निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। नगर निगम, जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे थे। बिल्डिंग मालवीय नगर के सेक्टर 9 में अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में मिट्टी खिसकने से पूरी बिल्डिंग में दरारें आई हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास की इमारतों और इलाके को खाली करवा दिया। साथ ही, यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया। बिल्डिंग को सहारा देने के लिए मौके पर 2 क्रेन लगाई गई है, ताकि बिल्डिंग गिर ना जाए।

स्थानीय बीजेपी नेता और महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन सुमन शर्मा ने कहा-गनीमत रही कि समय रहते बिल्डिंग में हुई इस तकनीकी खामी का पता चल गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जेडीए और नगर निगम की टीम सिविल डिफेंस के साथ मिलकर बिल्डिंग का निरीक्षण करेगी और जरूरत पड़ने पर पूरी बिल्डिंग को गिराया भी जा सकता है।

Spread the love