“साहस, सतर्कता और सामूहिक प्रयास से बची मासूम की जान!”

पल पल राजस्थान। महावीर व्यास

चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में आने वाले मेवदा गांव में गुरुवार को एक सात साल का बालक बोरवेल्स में जा गिरा। इस दौरान बालक की मां पास में ही थी। इसके चलने पर आसपास के कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी गई उन्होंने अपने स्तर पर ही जेसीबी से खुदाई की बाद में बोरवेल्स में हाथ डाल कर बालक को ऊपर खींच लिया। बालक के सुरक्षित निकलने पर सभी ने राहत के सांस ली। बालक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कपासन चिकित्सालय ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार 7 साल के एक बालक के सूखे बोरवेल्स में गिरने का मामला बुधवार गुरुवार को कपासन उपखंड के मेवदा गांव में हुआ। यहां रहने वाले बद्रीलाल जटिया ने पप्पू लाल जाट के खेत के पास में एक खेत को सिजारे लिया हुआ था। यहां चने की बुवाई की हुई थी। गुरुवार को बद्री लाल जटिया की पत्नी अपने 7 साल के पुत्र राहुल को लेकर खेत पर आई हुई थी और चने काट रही थी। इसी दौरान राहुल खेलते हुए कुछ दूरी पर चला गया। इस पर बद्रीलाल की पत्नी उसके पीछे चलने लगी। बालक राहुल पप्पू लाल जाट के खेत पर पहुंच गया और सुख बोरवेल्स में जा गिरा। इस दौरान महिला अपने पुत्र से करीब 20 से 25 मीटर की दूरी पर ही थी। बालक को बोरवेल्स में गिरा देख इसके होश उड़ गए। उसने पास में जाकर देखा तो बालक की आवाज आ रही थी। इस पर इसने आस-पास के लोगों को सूचना दी. उसकी जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस एवं प्रशासन को भी अलर्ट करवाया गया. इस दौरान ग्रामीण एक जेसीबी लेकर आ गए और बोरवेल्स के मुंह की खुदाई की गई। थोड़ा इसे बड़ा करने के बाद एक ग्रामीण ने हाथ डाल कर बालक को बाहर खींच लिया। बालक को सुरक्षित देख सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान कपासन सीआईडी रतन सिंह, हेड कांस्टेबल हरलाल आदि मौके पर पहुंचे। बालक के सुरक्षित निकालने के संबंध में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। बालक को निकाल कर तत्काल कपासन चिकित्सालय ले जाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *