बीजिंग: चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बयान दिया है। चीन का बयान भारत की ओर से पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद आया है। चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताते हुए इसे खेदजनक कहा है। चीन ने कहा है कि जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान में बन रहे हैं, उसे देखते हुए हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। चीन ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है।
चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी रहेंगे। चीन का कहना है कि वह सभी तरह के आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। चीन ने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। चीन ने कहा है कि दोनों देश संयम बरतें और ऐसे कदम उठाने से बचें जिससे स्थिति और खराब हो जाए।