पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। लेक्चरर की पत्नी जब घर के बाहर सब्जी खरीद रही थीं, तभी दो बदमाश झपट्टा मारकर एक तोला सोने की चेन तोड़कर भाग निकले।
घटना जेपी नगर मदर कॉलोनी की है।
यहाँ रहने वाली मनजीत मेघवाल (उम्र 37) दोपहर करीब 1 बजे ठेले वाले से सब्जी खरीद रही थीं। तभी बाइक पर सवार दो युवक कॉलोनी में घूमते हुए नजर आए और कुछ ही सेकंड में महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।
बदमाशों की करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार दो युवक पहले कॉलोनी में राउंड लगाते हैं, फिर महिला के पास से गुजरते हुए अचानक वापस लौटते हैं और झपट्टा मारकर चेन तोड़कर फरार हो जाते हैं।
महिला के पति डॉ. सतनारायण ताजी, जो इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर विभागाध्यक्ष हैं, उन्होंने बताया कि पत्नी ने घटना के तुरंत बाद फोन कर सूचना दी। उन्होंने कहा कि अब कॉलोनी में महिलाओं का सुरक्षित निकलना भी मुश्किल हो गया है।
अलवर गेट थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर शहर में नाकाबंदी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश की जा रही है।
स्थानीय पार्षद रजनीश चौहान ने बताया कि कॉलोनी में यह चौथी वारदात है। उन्होंने कहा कि इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, शराबखोरी और देर रात तक हुड़दंग आम बात हो गई है। कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।