पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहाँ एक युवती ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनाड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी पहचान एक युवक से हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
लेकिन जब बात शादी तक पहुंची, तो आरोपी मुकर गया और किसी और से रिश्ता तय कर लिया। धोखे और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची।
बनाड़ थाने की पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा सकती है।