रेलवे ट्रैक के पास मिले 2 दोस्तों के शव, हत्या या हादसा पुलिस कर रही जाँच

पल पल राजस्थान

झुंझुनू। झुंझुनूं कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे रेलवे अंडरपास के पास 2 दोस्तों के शव मिले हैं। एक का शव ट्रैक से करीब 15 फीट तो दूसरे का 7 फीट दूर पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस, FSL और MOV पहुंची और मौके से सबूत जुटाए हैं।

पुलिस ने अंदेशा जताया है कि ट्रेन से उतरते वक्त या ट्रैक क्रॉस करते वक्त दोनों हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं हत्या का अंदेशा जताते हुए मौके से सबूत भी जुटाए गए हैं।

कोतवाली थाना SHO मांगीलाल ने बताया कि सुबह दो युवकों के ट्रैक के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। दोनों के शरीर पर चोटों के निशान भी थे। मौके पर झुंझुनूं सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा के साथ एफएसएल और एमओवी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।

मृतकों की पहचान गुढ़ा मोड़ निवासी इलियास (28) और बाकरा रोड निवासी सदाम (29) के रूप में हुई है। दोनों आपस में दोस्त हैं।

SHO ने बताया कि घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। टीम ने मृतकों के मोबाइल, कपड़ों और शवों से सबूत जुटाएं हैं।

अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों युवक किस ट्रेन में थे और कहां जा रहे थे या लौट रहे थे। न तो रेलवे से कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाई है और न ही मृतकों के पास से ऐसा कोई टिकट या दस्तावेज मिला है, जिससे यह साफ हो सके कि वे किस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *