भीलवाड़ा कलेक्टर ने जारी की सतर्कता एवं सुरक्षात्मक एडवाइजरी: शादी पार्टी में ड्रोन शूट बैन, पटाखे चलाने पर रोक, ज्यादा रोशनी न करें

पल पल राजस्थान

भीलवाड़ा। भारत -पाकिस्तान तनाव की स्थिति को देखते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। भीड़ न लगाने और ब्लैकआउट के दौरान नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि सभी डिपार्टमेंट्स और नागरिक गंभीरता से इसका पालन करें। शादियों एवं अन्य कार्यक्रमों में प्राइवेट ड्रोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रात में एवं ब्लैक आउट की स्थिति में ड्रोन बिल्कुल नहीं उड़ाना है।

भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टाला जाए एवं अति आवश्यक होने पर इन्हें दिन में ही संपन्न किया जाए। समारोहों में अत्यधिक रोशनी से परहेज किया जाए एवं ब्लैक आउट की स्थिति में रोशनी कम की जाए। शादियों व अन्य समारोहों में पटाखों के उपयोग पर रोक रहेगी।

सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए, विशेषकर शाम एवं रात्रि के समय। सायरन प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया जाए एवं उसका विस्तार किया जाए। सायरन संबंधी जानकारी को टीवी, रेडियो व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाए।

बड़े धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, बांधों, बिजलीघरों व रिफाइनरी आदि की सुरक्षा पर सतत निगरानी रखी जाए। अवांछित घटना की स्थिति में केंद्र सरकार की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाए। कंप्यूटर आधारित प्रणालियों की साइबर सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। आवश्यक वस्तुओं की अनावश्यक जमाखोरी पर निगरानी रखी जाए एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।

अफवाहों को फैलने से रोका जाए एवं समय पर उचित सूचना देकर भ्रम की स्थिति न बनने दी जाए। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन कर प्रशासन का सहयोग करें ताकि जिले में शांति, सुरक्षा एवं सामान्य व्यवस्था बनी रहे। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *