पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर में एक महिला ने अपने ही पति और ससुराल पक्ष पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास, जो भाजपा से पार्षद हैं, अपने राजनीतिक रसूख का दुरुपयोग कर रही हैं। महिला ने आज अजमेर की एसपी वंदिता राणा को शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
अजमेर के बिहारी गंज क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है और परिवार के अन्य सदस्य भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
पीड़िता के मुताबिक, उसकी सास अजमेर नगर निगम में भाजपा की पार्षद हैं और अक्सर राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर उसे चुप रहने की धमकी दी जाती है। महिला ने कहा कि जब से उसकी सास पार्षद बनी हैं, तब से ससुराल वालों का व्यवहार और अधिक हिंसक हो गया है।
महिला ने बताया कि दिसंबर 2017 में उसकी शादी आपसी सहमति से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसकी बेटी भी प्रभावित हुई।
महिला ने दावा किया कि उसे बार-बार घर से निकाल दिया जाता है और फिर जरूरत पड़ने पर वापस बुला लिया जाता है। सेन समाज से होने के कारण उसे जाति और शरीर को लेकर भी ताने सुनने पड़ते हैं।
अब महिला ने अजमेर एसपी वंदिता राणा से मुलाकात कर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करने और ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।