पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर ज़िले के सलूम्बर उपखंड के झल्लारा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। भबराना गांव के खेतों में एक तेंदुआ देर रात दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। तेंदुए की यह हलचल गांव की पोलवाड़ा बस्ती के पास देखी गई, जहां वह कैमरे में भी कैद हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इससे पहले सोम नदी के पुल पर भी तेंदुआ दौड़ते हुए देखा गया था। अब एक बार फिर उसकी मौजूदगी ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से तेंदुआ क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और कई बार आबादी वाले इलाकों में उसकी दस्तक देखी गई है।ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के डर से वे अब अपने घरों से निकलने में भी डरते हैं, खासकर रात के समय। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में पुनः सामान्य स्थिति बहाल हो सके।वन विभाग की ओर से भी तेंदुए की मूवमेंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की सुरक्षा और तेंदुए के संरक्षण—दोनों को ध्यान में रखते हुए जल्द कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है।