
पल पल राजस्थान
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले से गोवंश तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक चालकों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने जानकारी दी कि कोतवाली, सदर और घाटोल थानों में मामले दर्ज किए गए हैं और जांच लगातार जारी है।
कोतवाली थाना के जांच अधिकारी गंगाराम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक बलवीर सिंह, निवासी श्रीमुक्तसर साहिब (पंजाब) और ईकबाल जुबेरी, निवासी मुंबई को गिरफ्तार किया गया। साथ ही नागौर निवासी रामदेव को भी हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली थाना एएसआई गोविंद सिंह पाटीदार ने बताया कि 13 अप्रैल को रतलाम से लौट रहे एक ट्रक को जेल रोड स्थित गोशाला में खाली कराया गया। इस ट्रक में 9 बैल भरे गए थे, जिनके पैरों और शरीर पर चोट और रगड़ के गहरे निशान थे। अफसोस की बात यह रही कि इनमें से एक बैल मृत अवस्था में पाया गया।
दूसरे ट्रक में भी 10 बैल ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे, जिनमें से कई के शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान थे। दोनों ट्रकों में चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे यह गोवंश मेड़ता सिटी, नागौर के बलदेव पशु मेले से खरीदकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे।
घाटोल थाना एएसआई मेघराज सिंह ने बताया कि उदपुरा गोशाला में खाली कराए गए एक ट्रक में 10 गोवंश मिले। इस ट्रक के चालक नवीन और सहयोगी नयदीत, दोनों हरियाणा निवासी हैं, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही ट्रक भी जब्त कर लिया जाएगा।
सदर थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि बीड, महाराष्ट्र निवासी ट्रक चालक हमीद शेख को गोवंश तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ट्रक की जांच के बाद उसे भी जब्त किया जाएगा।
सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गोवंश तस्करी की इस कड़ी को गहराई से खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।