पल पल राजस्थान
Jodhpur News जोधपुर के एक निजी बीएड कॉलेज में एक लेक्चरर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेक्चरर ने एक छात्रा से कॉलेज में उपस्थिति पूरी करने और इंटर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत की शिकायत मिली छात्रा से
डीआईजी (एसीबी) हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि जोधपुर के एक निजी बीएड कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी के खिलाफ 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने की शिकायत की थी। छात्रा ने बताया कि लेक्चरर ने उसे कॉलेज में उपस्थिति पूरी करने और इंटर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने के बदले यह रिश्वत मांगी थी।
ACB टीम ने किया ट्रेप
ACB टीम ने शिकायत की सत्यता की जांच के लिए एक ट्रेप प्लान तैयार किया। एसीबी के एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी, एसआई किशन सिंह चारण और अन्य टीम सदस्य ने जाल बिछाया। आज दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही छात्रा ने लेक्चरर को 15 हजार रुपए दिए, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत के मामले में जांच जारी
ACB टीम ने अब छात्रा से संबंधित रिकॉर्ड की भी जांच शुरू कर दी है और लेक्चरर से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में किसी और की भूमिका का भी पता चल सके। इस कार्रवाई से शिक्षा संस्थानों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी सख्ती की तरफ एक और कदम बढ़ाया गया है।