पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर जिले की सविना थाना पुलिस ने डाकनकोटड़ा स्थित ‘द सफायर होटल’ में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर अंतरराज्यीय गिरोह के 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नागालैंड, असम, दिल्ली, मणिपुर, मेघालय व अहमदाबाद के 31 युवक व 10 युवतियाँ शामिल हैं। ये आरोपी कनाडा के नागरिकों को अमेज़न कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। पुलिस टीम ने ‘वन वे टेक्नोलॉजी’ के नाम से संचालित इस कॉल सेंटर पर छापा मारकर 30 लैपटॉप, 29 हेडफोन, 25 चार्जर और 48 मोबाइल फोन जब्त किए। आरोपी अमेज़न ऐप के फर्जी लिंक व डेटा के जरिए कनाडा के ग्राहकों को कॉल कर उन्हें यह झांसा देते थे कि उनके नाम पर अवैध ऑनलाइन खरीदारी हुई है। ग्राहक के 1 दबाते ही कॉल सेंटर के ‘डायलर’ उनसे व्यक्तिगत जानकारी व बैंक विवरण हासिल कर लेते थे। इसके बाद ग्राहकों को नजदीकी बिटकॉइन एटीएम जाकर फर्जी QR कोड स्कैन कर राशि जमा कराने को कहा जाता था। यह राशि सीधे मुख्य आरोपी ‘दीपू भाई’ के बिटकॉइन वॉलेट में चली जाती थी। डायलर, बैंकर और क्लोजर नामक भूमिकाओं में बँटे आरोपी कनाडा के नागरिकों को झांसा देकर मोटी रकम ऐंठते थे। ठगी से प्राप्त रकम का हिस्सा डायलर को 2%, बैंकर को 1% और अन्य युवक-युवतियों को 12 से 15 हजार रुपये मासिक वेतन के रूप में दिया जाता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से जब्त उपकरणों और सॉफ्टवेयर की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। साथ ही मुख्य आरोपी ‘दीपू भाई’ और उसके सहयोगियों के बैंक खातों व बिटकॉइन वॉलेट की भी जांच शुरू कर दी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।