पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। गोवर्धनविलास पुलिस ने हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली ‘टाइगर बाबा-425’ गैंग के एक और सदस्य अजय उर्फ अजीत को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उसने दो लूट की वारदातें कबूल की हैं, और उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इससे पहले गैंग के तीन अन्य सदस्य नितेश उर्फ कूका, ललित उर्फ ललिया और कैलाश को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। गैंग सोशल मीडिया पर ‘425’ टाइटल से एक्टिव था। युवाओं को फ्लाश्य लाइफस्टाइल दिखाकर जोड़ा जाता था। आरोपियों ने लूट की रकम से पार्टी करने की बात भी मानी है।
आरोपी अजित ने 8 मई 2025 – उदयपुर जा रहे स्कूटी सवार युवक से तलवार दिखाकर मोबाइल और स्कूटी लूटी। वही 22 अप्रैल 2025 – बाइक सवार युवक से मारपीट कर उसकी स्प्लेंडर और मोबाइल छीन लिया। थाना गोवर्धनविलास की टीम ने 50 CCTV फुटेज खंगाले और सुरागों के आधार पर अजय को दबोचा।