
उदयपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा ने 69वीं जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है। यह प्रतियोगिता 17-19 आयु वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा की वरिष्ठ शरीरिक शिक्षिका इन्दिरा करतला ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में कुल 4 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इतना ही नहीं, विद्यालय की पांच छात्राओं का चयन राज्य स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त, चार अन्य छात्र कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गेश कुमारी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्रों के अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शारीरिक शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।