
भूपालसागर: भूपालसागर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया जब एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा और खाना नहीं देने की बात पर पत्नी से झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने आवेश में आकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही SHO लादु लाल सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया। हमले के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।
