सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या को आशंका

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में प्रियदर्शिनी इंदिरा विहार कॉलोनी की झाड़ियों में शनिवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। सट्टेबाजी से जुड़े बताए जा रहे युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और पास में उसकी स्कूटी भी मिली, जिससे मामला संदिग्ध लगता है।
सुबह झाड़ियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
भीलवाड़ा शहर की प्रियदर्शिनी इंदिरा विहार कॉलोनी आज सुबह उस समय दहशत में आ गई जब कुछ लोगों ने खाली पड़े मकान के पास झाड़ियों में एक खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक के सिर पर गहरी चोट, पास में मिली स्कूटी
सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था और मृतक के सिर पर स्पष्ट चोट के निशान थे।
घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उसकी स्कूटी भी मिली, जिससे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के संकेत मिल रहे हैं।
तिलक नगर निवासी महेंद्र के रूप में हुई पहचान
पुलिस ने मृतक की पहचान 43 वर्षीय महेंद्र पुत्र छितर सिंह, निवासी तिलक नगर, के रूप में की है।
बताया जा रहा है कि महेंद्र अपने परिवार से अलग रहता था और ऑनलाइन सट्टे के साथ-साथ क्रिकेट बुकी के रूप में काम करता था।
महेंद्र का शव उसके घर से करीब तीन किलोमीटर दूर प्रियदर्शिनी इंदिरा विहार के खाली पड़े खंडहर मकानों के पीछे मिला।
शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना रहा कि वह यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई।
पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। प्रारंभिक जांच में सिर पर चोट के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल से मिले सबूतों को सुरक्षित कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
