पल पल राजस्थान

रायपुर। रायपुर की ग्राम पंचायत गलवा स्थित टोकरा गांव में जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान हैं। बीती रात गांव के ही निवासी शेष मल तेली पिता बालू राम तेली के खेत में जंगली सूअर घुस गए और उनकी चार बीघा में खड़ी मक्का की फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया। इस घटना से मेहनतकश किसान के घर में मातम सा माहौल छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोकरा और आसपास के क्षेत्रों में किसान इन दिनों जंगली सूअरों और नीलगायों के आतंक से जूझ रहे हैं। खेतों की सुरक्षा के लिए किसान तारबंदी और अन्य इंतज़ाम कर रहे हैं, बावजूद इसके जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज मोखुंदा से बातचीत में पीड़ित किसान शेष मल तेली ने बताया –
“हमारे खेत घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हैं। चारों तरफ तारबंदी कर रखी थी, लेकिन जंगली सूअरों ने उसे तोड़कर खेत में प्रवेश कर लिया और हमारी चार बीघा मक्का की मेहनत को नष्ट कर दिया।”
करीब तीन महीने की दिन-रात की मेहनत, तन-मन-धन की लगन और आशाओं से सींची गई फसल यूं ही बर्बाद हो गई। अचानक फसल चौपट होने की खबर सुनते ही परिवार के सपने टूट गए और पूरे घर में गहरी मायूसी छा गई।
किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन और वन विभाग ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो क्षेत्र के अनेकों किसानों की मेहनत पर भी यही संकट मंडरा सकता है।