
झाड़ोल। महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने और बैंक के लाखों रुपये गबन करने के मामले में झाड़ोल थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इंडसइंड बैंक की फाइनेंशियल इन्क्लूजन शाखा के आरोपी संगम मैनेजर धर्मेंद्र को कुचामन सिटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 55 महिला लोन सदस्यों से लाखों रुपये ऐंठ लिए और बैंक में जमा कराने के बजाय खुद डकार गए।
मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक के शाखा प्रबंधक पृथ्वीपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैंक में कार्यरत संगम मैनेजर सोहन लाल, महेंद्र चौधरी और धर्मेंद्र ने मिलकर ग्रामीण महिलाओं को बड़ा लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने प्री-पेमेंट और किस्तों के नाम पर कुल 7,56,618 रुपये इकट्ठा किए, लेकिन यह राशि बैंक खाते में जमा नहीं कराई। जब बैंक ने उनसे हिसाब मांगा, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया और धमकियां देने लगे।
एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर एएसपी अंजना सुखवाल और डीएसपी विवेक सिंह के सुपरविजन में झाड़ोल थानाधिकारी फैलीराम मीणा की टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी धर्मेंद्र को ट्रेस कर धर दबोचा। पुलिस जांच में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के पुख्ता सबूत मिले हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र से पूछताछ कर रही है ताकि फरार चल रहे उसके अन्य साथी सोहन लाल और महेंद्र चौधरी का सुराग लगाया जा सके। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भेरूलाल और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।
