पल पल राजस्थान /पवन वैष्णव
ढेलाणा। उपखण्ड आमेट के नजदीक राजस्व गांव ढेलाणा मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 600 पौधों का वितरण किया। जिन्हें वह अपने निवास स्थान, सड़क किनारे तथा अपने कृषि फार्म एवं खेत पर लगाने का कार्य करेंगे । आमेट नर्सरी से 600 पौधे ईक्को क्लब मद से खरीद कर , हरियालो राजस्थान अभियान प्रभारी मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में समस्त कक्षा अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों को 600 पौधों का वितरण किया। पौधा रोपण के पूर्व एवं पौधा रोपण के पश्चात जिओ टेग करने के लिए पाबंद किया। प्राचार्य जगदीश नारायण मीणा ने सभी कक्षा अध्यापक को जियो टेग का रिकार्ड रखने के निर्देश दिये। हरियालो राजस्थान के नारे लगाये-
पेड़ लगाओ
जीवन बचाओ ।।
धरती का श्रृंगार पेड़ है
पेड़ हमें छाया देते हैं।।
पेड़ हमें प्राण वायु देते हैं।। आज से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापिका संजू शर्मा, विजय सिंह, नारायण लाल रेगर,गजराज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक ढेलाणा ने किया।