पल पल राजस्थान
आमेट उपखंड पर आज राछेटी पंचायत के कोला का खेड़ा गांव में प्रसिद्ध श्री कोला खेड़ा माता का मन्दिर है उस स्थान पर नवरात्रि के चलते आज 25 सितंबर को चावड़ा माता जी के घट की स्थापना हुई है जो कि वहा भोपा जी लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि यह नवरात्रि पिछले 56 वर्ष से चली आ रही है जोकि हमारे पिता जी स्वर्गिय श्री नाथु भोपा जी ने माता जी के पहली नवरात्रि प्रारंभ की थी जोकि आज यह 57 वी नवरात्रि है इस नवरात्रि में माता जी के नौ दिनों तक एक अखण्ड ज्योति जलती रहे गे और माता जी का विषेश सिंगार होगा और माता जी के 3 अक्टूबर को रात्रि जागरण रहेगा जिसमें मेवाड़ के प्रसिद्ध गायक जगदीश वैष्णव मुगाणा व गंगा म्यूजिक व राजा साउंड आमेट के द्वारा अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे और माता जी के घट स्थापना के दौरान भोपा जी लक्ष्मण गुर्जर सोहनलाल गुर्जर मांगू जी गुर्जर रता जी गुर्जर जगदीश गुर्जर भगाराम गुर्जर कैलाश गुर्जर और कहीं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे
