पिपलोदी के मृत विद्यार्थियों के लिए 2 मिनट का मौन रखा

ढेलाणा- 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध पर शानदार विजय प्राप्त की। 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस हमारे वीर सैनिकों की बहादुरी, देशभक्ति और बलिदान को याद करने का दिन है । राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा परिवार ने 25 जुलाई को झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरने से सात मासूम विद्यार्थियों की अकाल मृत्यु हो जाने पर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। गंभीर घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने की। अध्यापक गजराज सिंह चारण ने बताया कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं बल्कि भारत के गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है, हमें अपने वीर सैनिक को कभी नहीं भुलाना चाहिए तथा सदैव उनके प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करना चाहिए। कारगिल युद्ध में कैप्टन विजय विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट अनुज नैयर , योगेंद्र सिंह यादव जैसे कई वीरों ने अद्भुत शौर्य दिखाया । कार्यक्रम में विजय सिंह, जगदीश सिंह, गजराज सिंह, नारायण लाल,, मुकेश गूगड, राजू पावण्डा, गिरिराज प्रजापत उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक ने किया।