पल पल राजस्थान
जयपुर। राजस्थान की अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देने की कोशिश करने वाले जेल प्रहरी को अब अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। जेल में तैनात प्रहरी छोटाराम विश्नोई को गैंगस्टरों तक मोबाइल सिम पहुंचाने के आरोप में राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
उप महानिरीक्षक, कारागार रेंज जोधपुर, दिनेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी की शाम जब छोटाराम ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसकी वर्दी की तलाशी के दौरान व्हिसिल में काली टेप से लपेटकर छिपाई गई तीन मोबाइल सिम कार्ड बरामद की गईं।
कॉन्स्टेबल अमरचंद की सतर्कता से इस साजिश का पर्दाफाश हुआ। सिम कार्ड्स में दो जियो और एक एयरटेल कंपनी की सिम शामिल थीं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अजमेर के सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई और उसी दिन छोटाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
फलोदी के कृष्ण नगर निवासी 24 वर्षीय छोटाराम विश्नोई (बेल्ट नंबर 5093) को राजस्थान कारागार संशोधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। साथ ही, 27 फरवरी को उसे निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई।
जेल प्रशासन की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छोटाराम का गैंगस्टरों के साथ सीधा संपर्क था और वह उनके लिए जेल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने में सहयोग कर रहा था। इसी आधार पर डीआईजी मीणा ने उसे राज्य सेवा से पूर्ण रूप से बर्खास्त कर दिया।