उदयपुर में शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का आरोप

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से वेब डिजाइनर है। वर्ष 2020 में उसकी फेसबुक के जरिए अनुज गुप्ता नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद अनुज लगातार उसे मैसेज करता और मिलने बुलाता रहा, और इस दौरान उसने शारीरिक संबंध भी बनाए।

पीड़िता का आरोप है कि 31 दिसंबर 2022 को अनुज ने उसे फतहसागर रोड स्थित अमंत्रा रेस्ट्रोरेंट में बुलाया, जहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आगे बताया कि दिसंबर 2024 में अनुज ने उसे दो बार अपने घर बुलाकर अपने माता-पिता और जीजा से मिलवाया तथा शादी का वादा भी किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।

पीड़िता का कहना है कि उसने इस संबंध में एसपी और आईजी को भी शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इसी मामले में युवक अनुज गुप्ता ने भी पलटवार करते हुए युवती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। अनुज का आरोप है कि युवती उसे और उसकी मंगेतर को बदनाम कर रही है। अनुज ने शिकायत में बताया कि 21 जनवरी 2025 को उसका रोका समारोह हुआ था, जिसके बाद से युवती और उसके परिजनों को धमकियां दी जा रही थीं और फर्जी अकाउंट से उसकी मंगेतर को अश्लील संदेश भेजे गए।

वहीं, युवती ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसने कोई गलत संदेश नहीं भेजे और अनुज ने उस पर झूठे आरोप लगाए हैं।

महिला थाना प्रभारी सुशीला खोईवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *