पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि आरोपी त्रिलोक गुर्जर ने पहले उससे दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका यौन शोषण करता रहा।
सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद आरोपी त्रिलोक गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने मना कर दिया और दूरी बना ली। इस धोखे और शोषण से तंग आकर उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।