स्टूडेंट्स के लिए दुर्घटना इंश्योरेंस स्कीम:राजस्थान के 1 करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ, 1 लाख तक का कवर

पल पल राजस्थान

राजस्थान के राज्य शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संजीवनी योजना की घोषणा की है। इसका लाभ कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को मिलेगा। ये घोषणा उदयपुर के रेजिडेंसी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में हो रहे एक इवेंट के दौरान की गई

राज्य में इस तरह की ये पहली स्कीम है। इसमें वंडर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई तथा एसएमई इंश्योरेंस प्रमोशन काउंसिल सरकार का सहयोग कर रहे हैं। इसके तहत उदयपुर डिवीजन के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1.3 लाख स्टूडेंट्स को 1 लाख तक के कवर वाला पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी स्टूडेंट के पेरेंट की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाए तो ये भी इंश्योरेंस में कवर किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ये स्कीम सिर्फ उदयपुर डिवीजन के लिए लॉन्च की गई है। जल्द ही इसे पूरे राजस्थान में लॉन्च किया जाएगा जिससे करीब 1 करोड़ स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *