500 रुपए की रिश्वत में पकड़ा गया एससी-एसटी कोर्ट का पीपी, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप
पल पल राजस्थान

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बीकानेर कोर्ट परिसर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एससी-एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक एडवोकेट जगदीश रैण को पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरोपी लोक अभियोजक ने रावताराम नामक व्यक्ति से पांच सौ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जो किसी अदालती कार्यवाही से जुड़ी मदद के बदले ली जा रही थी। जैसे ही रावताराम ने यह राशि सौंपी, एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देकर वकील को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि एडवोकेट जगदीश रैण को कुछ ही माह पूर्व सरकारी लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किया गया था। एक ओर सरकार जहां न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईमानदारी को लेकर संकल्पित दिख रही है, वहीं ऐसे मामले उन दावों पर प्रश्नचिह्न लगा देते हैं।
जैसे ही यह सूचना कोर्ट परिसर में फैली, विधिक हलकों में हड़कंप मच गया। अन्य अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मियों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल बन गया।
एसीबी की कार्रवाई अब भी जारी है, और संबंधित दस्तावेजों तथा सबूतों की पड़ताल की जा रही है। आरोपी से गहन पूछताछ के बाद विस्तृत जानकारी सामने आने की संभावना है।