अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का प्रदर्शन:कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, स्टूटेंड्स ने प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के लगाए

अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में जो स्टूडेंट पढ़ रहे थे उनकी बैक आने पर उन्हें वापस फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जा रहा। हजारों स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फीस के नाम पर भी स्टूडेंट्स से वसूली हो रही है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुचामन के कई कॉलेजों को फायदा पहुंचाने के लिए अलग से नियम बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी में प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार कर रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन अपनी मनमर्जी से नियम बना रहा हैं।टोंक निवासी स्टूडेंट ने बताया कि वह सेकंड ईयर वापस करना चाहता है। इसे लेकर उसने कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया तो उसे शुरू से वापस करने के लिए बोला जा रहा है। सेमेस्टर के नाम पर उनसे सिर्फ वसूली हो रही है। स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर उनके समय को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया है।

Spread the love