सोनम वांगचुक के समर्थन में जोधपुर-जेल के बाहर पहुंचा युवक

लेह-लद्दाख के सभी नागरिक देशभक्त; पुलिस ने डिटेन किया

जोधपुर। लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। आज (शनिवार) सुबह सवा दस बजे उनके समर्थन में एक युवक तिरंगा लिए जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंच गया। भारत माता की जय के नारे लगाने लगा।

युवक ने अपना नाम विजयपाल बताया। वह चूरू जिले के सुजानगढ़ का रहने वाला है। उसे पुलिस ने डिटेन किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
लेह-लद्दाख के सभी नागरिक देशभक्त हैं
विजयपाल ने पुलिस से कहा- सोनम वांगचुक देशभक्त हैं। लेह-लद्दाख के सभी नागरिक देशभक्त हैं। इन लोगों ने ही कारगिल की घुसपैठ के बारे में भारतीय सेना को सूचना दी थी। जब मुझे पता चला कि वांगचुक को जोधपुर लाया गया है। मैं सुबह उठकर साइकिल से सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन में बैठकर जोधपुर आ गया।

पुलिस अपनी गाड़ी में ले गई
युवक के जेल के बाहर पहुंचने की सूचना पर रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विजयपाल ने कहा कि मुझे डिटेन किया गया तो वह भूख हड़ताल करूंगा। विजयपाल ने कहा कि वह पैदल ही उनके साथ चलने को तैयार है। इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर ले गई।

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि विजयपाल को डिटेन किया गया है। वह खुद को साधारण आदमी बता रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

26 सितंबर की रात सोनम वांगचुक को जोधपुर लाया गया था
शुक्रवार (26 सितंबर) को सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल लाया गया था। रात करीब 8:30 बजे एक के बाद एक पुलिस और सेना की गाड़ियां लाल फाटक से जेल परिसर में दाखिल हुई थीं। यहां सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर लाने के बाद जेल प्रशासन से पहले औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। इसके बाद वांगचुक को जेल में एक अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। ​​​​

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *