अमायरा की तरफ छात्र ने गलत इशारा किया था:क्लास में फैलाई थी अफवाह, डेढ़ साल से परेशान थी; टीचर ने किया नजरअंदाज

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में 9 साल की स्टूडेंट अमायरा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अमायरा को डेढ़ साल से उसकी क्लास के कुछ बच्चे बुली कर रहे थे। एक बच्चे ने उसे गलत इशारा भी किया था। यही नहीं, अमायरा ने एक बच्चे को कुछ बोला, ऐसी गलत बात भी क्लास में फैला दी थी।

अमायरा खुशमिजाज और होशियार बच्ची थी। लेकिन लगातार बुलिंग और स्कूल की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से उसकी मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा। CBSE कमेटी की रिपोर्ट में मां की स्कूल में की गई शिकायत का भी जिक्र है।

दरअसल, CBSE कमेटी की टीम 3 नवंबर को सरप्राइज इंस्पेक्शन पर स्कूल में गई थी। सीबीएसई ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Spread the love