पल पल राजस्थान
आसीन्द ,शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के हाजियास गांव में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। 18 जनवरी की रात को गांव में तीन जगह चोरी हुई। चोर बस स्टैंड स्थित चामुंडा माता, बालाजी और तेजाजी महाराज के मंदिरों के दानपात्र तोड़कर दान राशि ले गए।बालाजी मंदिर में सो रहे रामलाल लोहार से मारपीट की गई। चोर उनसे चांदी के 500 ग्राम वजनी कड़े और गले में पहनी 250 ग्राम की रामनवमी भी छीन ले गए। इसी रात रामप्रसाद प्रजापत की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए का किराना सामान भी चोरी हो गया। चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने खुद गांव की सुरक्षा का जिम्मा उठाया। 21 जनवरी से उन्होंने टीमें बनाकर रात में गश्त शुरू की। 39 दिन बीत जाने के बाद भी चोरों का पता नहीं चल पाया है। गांव में अभी भी डर का माहौल है। ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराएंगे।