पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News कांग्रेस नेता और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत मंगलवार को शंभू निवास पहुंचे, जहां उन्होंने मेवाड़ राजघराने के श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया। वैभव गहलोत ने श्रीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सुपुत्र डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ भी उनके साथ मौजूद रहे। आपको बता दे कि श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ मेवाड़ राजघराने के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे और उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेता और गणमान्य व्यक्ति लगातार श्रद्धांजलि देने शंभू निवास पहुंच रहे हैं।
