पल पल राजस्थान
Bhilwara News अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंडल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त पूर्व में भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध हथियार बेचने खरीदने वालों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गश्त के दौरान डीएसटी भीलवाड़ा ने पुलिस थाना मांडल पर सूचना दी कि मेजा से आगे सुरास जाने वाली रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति है इसके पास पिस्टल और कारतूस हो सकते है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेरा डालकर इस व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर इसके पास एक बिना लाइसेंस की पिस्टल मय मैगजीन और दो राउंड कारतूस जब्त किए । पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर इस युवक को गिरफ्तार किया। फिलहाल इस युवक से हथियार खरीदने-बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ मोहन उर्फ मोनू ( 24 ) पिता गोपाल गाडरी निवासी सुरास मंडल को गिरफ्तार किया। इससे डिटेल पूछताछ की जा रही है।
इस आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम में मंडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह, एएसआई साइबर सेल आशीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हनुमान प्रसाद, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, समर सिंह,सत्यवीर सिंह, रमेश, कालूराम, बनवारी,असलम और घीसू लाल शामिल रहे।