रसोई पर डकैती! उदयपुर में गैस हॉकर का काला खेल बेनकाब

हर सिलेंडर से 3 किलो गैस गायब

उदयपुर। शहर की रसोई में सेंध लगाने वाले ‘गैस चोरों’ के खिलाफ एक बड़ी स्ट्राइक हुई है। एनबी नगर इलाके में उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने वाले एक हॉकर को रंगे हाथों पकड़ा गया है, जो हर सिलेंडर से करीब 3 किलो गैस डकार रहा था। यह कार्रवाई किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं थी, जहां रसद विभाग (DSO) की टीम के पहुंचने से पहले ही शातिर हॉकर दो सिलेंडर बाइक पर लादकर रफूचक्कर हो गया। पिछले एक साल से इस गैस चोरी की मार झेल रहे एक परिवार ने जब ‘भ्रष्टाचार विरोधी समिति’ के साथ मिलकर जाल बिछाया, तो एजेंसी के दावों की हवा निकल गई।

धाऊजी की बावड़ी निवासी राजन गुप्ता लंबे समय से इस बात से परेशान थे कि महज 4 सदस्यों के परिवार में गैस सिलेंडर 10 दिन में ही दम तोड़ रहा था। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। शक तब यकीन में बदला जब हॉकर के वजन करने वाले कांटे की चालाकी पकड़ी गई। मंगलवार को एक ‘सीक्रेट प्लान’ के तहत गुप्ता ने पारिवारिक समारोह का बहाना बनाकर मेवाड़ जावा गैस एजेंसी के हॉकर रिंकू से 5 सिलेंडर मंगवाए। हॉकर ने अपने कांटे से वजन करके सिलेंडर को ‘फुल’ बताया, लेकिन जैसे ही मौके पर मौजूद नरेंद्र सिंह शेखावत ने अपने प्रामाणिक कांटे से वजन किया, तो सच सामने आ गया—हर सिलेंडर में 2 किलो 800 ग्राम गैस कम थी।

हंगामा होते देख और रसद विभाग की टीम को आता देख हॉकर के हाथ-पांव फूल गए। वह मौका पाकर दो सिलेंडर लेकर बाइक से भाग निकला, लेकिन बाकी बचे 3 सिलेंडर उसकी काली करतूत की गवाही दे रहे थे। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. निशा मूंदड़ा और मानसी पंड्या ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की, तो गैस चोरी की पुष्टि हो गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों सिलेंडरों को जब्त कर लिया और एजेंसी प्रबंधक विकास जावा को मौके पर तलब कर उनके बयान दर्ज किए। यह खुलासा उन हजारों उपभोक्ताओं के लिए आंखें खोलने वाला है, जो हॉकर के डिजिटल कांटे पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस ‘गैस माफिया’ की जड़ों तक कब पहुंचता है।

Spread the love