
नसीराबाद। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR–2026) के अंतर्गत मगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उपखंड कार्यालय पर बैठक आयोजित
नसीराबाद में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ERO) एवं उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई। साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत्यु से संबंधित प्रकरणों की जानकारी साझा की गई।
यह भी अवगत कराया गया कि प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियाँ 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। पात्र नागरिक अपना नाम जोड़ने, हटाने अथवा प्रविष्टियों में संशोधन हेतु प्ररूप 6, 7 एवं 8 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2026 में 01 अप्रैल, 01 जुलाई अथवा 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिक अग्रिम रूप से प्ररूप 6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुकेश चौधरी (मण्डल अध्यक्ष, नसीराबाद ग्रामीण), संजय यादव (मण्डल अध्यक्ष, नसीराबाद शहर), संदीप यादव एवं नितिन शर्मा उपस्थित रहे। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से सम्पत सिंह राठौड़ (मण्डल अध्यक्ष, श्रीनगर) एवं अजय गौड़ ने भाग लिया।
