नसीराबाद में राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 42 यूनिट रक्त संग्रहित

नसीराबाद। सोमवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जनाना रक्तदान टीम के सहयोग से किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के पीएमओ विनायक गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 51 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनके सहयोग से 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में नियमित रक्तदाताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भी सहभागिता निभाई।

पीएमओ ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। इस प्रेरणा से कई युवाओं एवं महिलाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य और अधिक सार्थक हुआ। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, भाजपा अजमेर जिला महामंत्री अर्जुन नालिया सहित नितिन शर्मा, संदीप यादव, पुष्पेंद्र पंवार, रोहिताश शर्मा, प्रकाश शर्मा एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजकों ने सहयोगी संस्थाओं व सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Spread the love