डांगी सेवा संस्थान खेल उदयपुर की केंद्रीय कार्यकारिणी में अनिल डांगी का मनोनयन

उदयपुर। डांगी सेवा संस्थान खेल उदयपुर की केंद्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनिल डांगी को केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन से संस्थान से जुड़े सदस्यों और खेल जगत में सक्रिय लोगों में खुशी का माहौल है।

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि अनिल डांगी लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों के साथ खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के कार्य में सक्रिय रहे हैं। उनके अनुभव और सक्रिय सहभागिता से संस्थान की खेल गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मनोनयन के बाद अनिल डांगी ने संस्थान नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और उदयपुर में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Spread the love