
जयपुर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार प्रिंसिपल से एसीबी की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जांच में सामने आया कि घूसखोर प्रिंसिपल ठेकेदार को धमकी देता था कि लोग 25 लाख रुपए तक देने को तैयार है। जब तक पैसा देगा तब तक ठीक, वरना तुझे तुरंत आउट कर दूंगा।
फिलहाल, एसीबी टीम घूसखोर प्रिंसिपल के बैंक अकाउंट और लॉकर को खंगाल रही है।एसीबी के एडि.एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि जयपुर एसीबी टीम ने सिरोही के भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को अरेस्ट किया है। एसीबी में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस के ठेकेदार ने शिकायत दी थी। कि मेडिकल कॉलेज सिरोही का प्रिंसिपल उसके बिल पास करने और मेस के कॉन्टैक्ट को रिन्यू करने की एवज में 2 लाख रुपए की घूस मांग रहा है।सारस्वत ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल ने अंतिम वक्त पर रुपए देने की जगह बदल दी। आरोपी ने रिश्वत के रुपए लेकर ठेकेदार को राजपार्क के पंचवटी सर्किल पर बुलाया। घूस के 1.50 लाख रुपए बिल पास करने के बाद दिए जाने थे। पंचवटी सर्किल पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर कॉलेज प्रिंसिपल श्रवण मीना को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धर दबोचा।एसीबी की पूछताछ में सामने आया है- आरोपी कहता था कि हॉस्टल मेस के टेंडर लेने के लिए लोग 25 लाख रुपए तक देने को तैयार है। इसके साथ ही वो नेताओं के नाम और उनको पैसे पहुंचाने का भी जिक्र करता था।
जांच में सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज में संविदा पर लगा एक कर्मचारी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का पूरा लेन-देन का काम संभालता था। संविदा पर नर्सिंग स्टाफ भर्ती और दूसरे टेंडर में भी आरोपी श्रवण के गड़बड़ी करना सामने आया है।
