जोधपुर में नई सड़क बाजार के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग:दुकानदारों में मचा हड़कंप, बैंक के नाम का बोर्ड भी जल गया

जोधपुर के नई सड़क स्थित ट्रांसफॉर्मर में आज सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल होने लगी। इसके चलते पास के ही एक कपड़ा शोरूम और बैंक की बिल्डिंग तक भी आग पहुंचने का खतरा था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।आग लगने को घटना सुबह 10:45 बजे के करीब हुई। नई सड़क रोड पर एक बैंक की बिल्डिंग के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक से आग लग गई। कोई समझ पाता इससे पहले ही आग विकराल हो गई। इस दौरान आस पास के लोग भी दशहत में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। इस पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

Spread the love