मन्नत पूरी होने पर सांवलियाजी को चढ़ाया 500 ग्राम चांदी का प्रेशर कुकर

– विधायक चंद्रभान आक्या के समर्थक ने की 1 किमी दंडवत यात्रा

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में आस्था और राजनीति का अनूठा संगम देखने को मिला, जब निर्दलीय विधायक चंद्रभान आक्या के एक समर्थक किसान ने अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान सांवलिया सेठ के दरबार में आधा किलो (500 ग्राम) चांदी का प्रेशर कुकर भेंट किया। किसान रामेश्वर गुर्जर दंडवत (पेट के बल लेटकर) यात्रा करते हुए करीब 1 किलोमीटर का सफर तय कर मंदिर पहुंचे और ढोक लगाई।

प्रेशर कुकर चुनाव चिह्न की जीत की थी मन्नत

इस दौरान विधायक चंद्रभान आक्या भी अपने समर्थक के साथ मौजूद थे। मंदिर परिसर में समर्थकों ने विधायक चंद्रभान आक्या का तौल समारोह भी आयोजित किया। उन्हें उनके वजन के अनुरूप, लगभग 95 किलो सिक्कों से तौला गया। इसके बाद ये सभी सिक्के सांवलियाजी के भंडार में भेंट कर दिए गए।

दरअसल, किसान रामेश्वर गुर्जर ने 2023 के विधानसभा चुनाव में चंद्रभान सिंह आक्या की जीत के लिए यह मन्नत मांगी थी। चुनाव में आक्या ने जीत हासिल की थी और उनका चुनाव चिह्न प्रेशर कुकर ही था। सोमवार को रामेश्वर गुर्जर ने अपना संकल्प पूरा करते हुए दंडवत यात्रा की और {500} ग्राम चांदी का प्रेशर कुकर भेंट किया।

“टिकट कटने के बाद मांगी थी मन्नत”

समर्थक रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय चंद्रभान सिंह आक्या का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट कट गया था। उन्होंने कहा, “उस समय पार्टी बदलना, निर्दलीय चुनाव लड़ना और जनता का समर्थन जुटाना सब कुछ बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारा अटूट विश्वास था कि भगवान सांवलिया सेठ की कृपा से आक्या जी अवश्य जीतेंगे।”

गुर्जर ने बताया कि उसी समय उन्होंने मन में संकल्प लिया था कि अगर आक्या विधायक बनते हैं, तो वह अपने घर से मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगे। चुनाव में आक्या को जीत मिली और मन्नत पूरी हुई। उन्होंने कहा कि “दो साल तक कई बार प्रयास करने के बाद आखिरकार इस बार मेरा संकल्प पूरा हुआ और मैं सांवलियाजी के दरबार में ढोक लगाने आया हूं।”

Spread the love